छत्तीसगढ़

24-Jan-2019 1:42:17 pm
Posted Date

मिनीमाता चौक में भव्य रूप से मनाया गया सुभाषचंद्र बोस जयंती

रायगढ़/ तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा जैसे जोशीला विचार रखने वाले सुभाषचंद्र बोस हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे। गरम दल के नेता सुभाषचंद्र बोस आजाद हिंद फौज के संस्थापक थे। और यह कहना भी गलत नही होगा कि अंग्रेज हकीकत में आजाद हिंद फौज के डर से हिंदुस्तान छोड़ कर भागने को तैयार थे। बोस ने देश को अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिए बहुत कठिन प्रयास किये। कोलकाता से लेकर अफगानिस्तान, रूस, जर्मनी आदि जगहों में जाकर देश आजादी के लिए सेना तैयार किए। हिटलर से भी बोस का मुलाकात हुआ था जिसमे हिटलर अंग्रेजो से लड़ने के लिए बोस को साथ देने का वादा भी किए। ओडिसा के बंगाली परिवार में 23 जनवरी को जन्मे सुभाषचंद्र बोस एक संपन्न परिवार से थे, लेकिन उन्हे अपने देश से बहुत प्यार था और उन्होंने अपनी पूरी ज़िन्दगी देश के नाम कर दी थी।
           आज युवा संकल्प संगठन के तत्वाधान में स्वतंत्रता सेनानी सुभाषचंद्र बोस जी का 122वां जयंती मिनीमाता चौक में मनाया गया जिसका नेतृत्व संगठन सलाहकार प्रदीप श्रृंगी जी एवं अध्यक्षता कौशल गोस्वामी जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि रेडक्रॉस प्रभारी श्री मुकेश शर्मा जी के द्वारा द्वीप प्रजवल्लित कर किया गया। विशिष्ट अतिथि मुकेश साहू जी (जूटमिल चौकी), बिज्जू ठाकुर जी(राष्ट्रीय महासचिव मानवाधिकार), राघवन सिंह(वार्ड क्र 42 पार्षद), संतोष पुरुषवानी(सम्पादक ग्लिब्स न्यूज़), ऋषिकेश मुखर्जी (पत्रकार RIG24), प्रदीप मिश्रा, सुनील शर्मा (वकील), मो. तौह्रीद मिर्जा(वकील), राम सिदार जी(सरपंच कोसमनारा), तन्नू ठाकुर, राजेन्द्र निषाद(RTV 24 live), लीलाधर बानु खूंटे, भारत भूषण शास्त्री जी ने बोस के फोटो में माल्यार्पण किए।कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से हरि गोस्वामी, रजत शर्मा, दीपक मेहर, दीपक दास, दिलीप यादव, मो अकबर खान, राज चौहान, रमेश, चंदन सोनी, निशांत श्रृंगी, आदि युवा संकल्पियों का महत्वपूर्ण भागीदारी रहा।

Share On WhatsApp