छत्तीसगढ़

24-Jan-2019 1:29:02 pm
Posted Date

महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री भेंडिय़ा ने किया वृद्धाश्रम और सखी वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण

रायपुर, 24 जनवरी । महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री  अनिला भेंडिय़ा ने यहां समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित दुर्ग जिले के पुलगांव चौक स्थित वृद्धाश्रम,बालोद जिले सेवाश्रम वृद्धाश्रम और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालोद जिला मुख्यालय में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वृद्धाश्रमों ने निवासरत बुजुर्गों का हालचाल पूछा और मिठाई एवं फल का वितरण किया।  भेंडिय़ा ने बुजुर्गों से वृद्धाश्रम में मिलने वाले भोजन,पानी और समुचित साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बुजुर्गों के उचित देखभाल और उनकी समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक निराकरण किये जाने का निर्देश दिया। भेंडिय़ा ने बालोद जिले के सखी वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों से वहां दर्ज प्रकरणों की जानकारी ली। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सेंटर में अब तक कुल 207 प्रकरण दर्ज किए गए हैं जिसमें 186 प्रकरण का निराकरण किया जा चुका है शेष लंबित 21 प्रकरणों में काउंसलिंग और कार्यवाही चल रही है, यहां 84 महिलाओं को आश्रय एवं आवश्यक सामग्री दी गई है। मंत्री  भेंडिय़ा ने अधिकारियों को सखी वन स्टॉप सेंटर का ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  

Share On WhatsApp