छत्तीसगढ़

23-Jan-2019 12:33:42 pm
Posted Date

भाला तलवार लेकर खेदा करते शिकारी गिरफ्तार

सारंगढ़/ वन्य प्राणी अभ्यारण गोमर्डा में सरायपाली महासमुंद क्षेत्र के शिकारियों द्वारा जंगली जीवों का शिकार करने प्रवेश किया गया था जिनको रात्रि गश्त में निकले वन परिक्षेत्र गोमर्डा अभ्यारण्य बरमकेला के अधिकारी कर्मचारीयों ने 19 जनवरी रात्री साढ़े 12 बजे जंगल मे ही एक आरोपी को धर दबोचा वहीं अन्य व्यक्ति रात के अंधेरा एवं जंगल की आड़ लेकर भाग निकले मिली जानकारी के अनुसार चूड़ामणि बाघ पिता उदयराम बाघ साकिन कंवरपाली थाना तहसील सराईपालि जिला महासमुंद को मांजरमाटी के कक्ष क्र .999 R F छिंदबहाली तालाब मे भाला तलवार कुल्हाड़ी के साथ खेदा करते हुए पकड़ लिया गया जो अपने अन्य साथियों के साथ शिकार करने के उद्देश्य से कोर क्षेत्र में जंगली जानवरों का खेदा कर रहा था जिसको गिरफ्तार कर वन विभाग की टीम पूछताछ कर रही है और वन्य प्राणी अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जिसको रिमाण्ड पर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है वहीं फरार आरोपियों का पता साज़ी कर गिरफ्तार करने की तैयारी में वन अमला जुट गई है उक्त कार्यवाई अधीक्षक गोमर्डा अभ्यारण ए के विंध्यराज के निर्देशन एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी योगेंद्र कुमार गंडेजा के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र सहायक हीरालाल नायक विदेशी सिदार टेकराम सिदार छत्र मोहन नायक हेमंत साव अमृतलाल पैकरा ने दलबल के साथ कार्यवाही की गई.

 

Share On WhatsApp