व्यापार

26-Aug-2023 5:04:36 am
Posted Date

अगले महीने 17 दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली  ।  अगले महीने 17 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं और सिर्फ 13 दिन बैंक खुले रहेंगे। ऐसे में अगर आप 2000 का नोट बदलवाना है या कोई जरूर काम है तो निपटा लें वरना बाद में आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं सितंबर में कितने दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।
कुछ ही दिनों में फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है, सितंबर के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। इस महीने कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, ईद-ए-मिलाद के कारण बैंक कई दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो छुट्टियों की लिस्ट को देखकर ही अपनी प्लानिंग करें, वरना बाद में आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं अगले महीने के बैंक की छुट्टियों की लिस्ट-
सितंबर में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
6 सितंबर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बैंकों की छुट्टी
7 सितंबर को बैंक अवकाश : जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी
18 सितंबर को बैंक अवकाश : वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी
19 सितंबर को बैंक अवकाश : गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)
20 सितंबर को बैंक अवकाश : गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई
22 सितंबर को बैंक अवकाश : श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
23 सितंबर को बैंक अवकाश : महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन
25 सितंबर को बैंक अवकाश : श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
27 सितंबर को बैंक अवकाश : मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
28 सितंबर को बैंक अवकाश : ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी – (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़ात)
29 सितंबर को बैंक अवकाश : ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा/शुक्रवार.
5 वीक ऑफ
3 सितंबर : रविवार
9 सितंबर : दूसरा शनिवार
10 सितंबर : दूसरा रविवार
17 सितंबर : रविवार
24 सितंबर : रविवार

 

Share On WhatsApp