राजधानी

23-Jan-2019 12:23:56 pm
Posted Date

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 9 लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

0-आरोपियों में शामिल दंपत्ति पुराने ठगबाज, रायगढ़ में भी कई मामले दर्ज है
रायपुर, 23 जनवरी । राजधानी रायपुर में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर करीब 9 लोगों से लाखों रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने एक दंपत्ति सहित 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। आरोपियों का सरगना  पुराना ठगबाज है जिसके खिलाफ रायगढ़ में भी कई प्रकरण दर्ज है। 
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मोखा थाना गुरूर जिला बालोद का रहने वाला रूपेश यादव ने मुजगहन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम टेकारी मुजगहन में आरोपी विष्णु उर्फ  विश्वनाथ गुप्ता पिता दीनबंधु गुप्ता  40 वर्ष, चंद्रमा बेहरा पति विष्णु उर्फ विश्वनाथ गुप्ता निवासी ग्राम टेकारी मुजगहन, कृष्ण कुमार साहु पिता किशुन साहु निवासी सतमरा थाना रनचिरई जिला बालोद, सुनील श्रीवास्तव निवासी मंत्रालय नया रायपुर एवं ललीत सिन्हा पिता दशरथ सिन्हा द्वारा वाहन चालक के पद पर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर प्रार्थी एवं अन्य 8 लोगों से 5-5 लाख रूपये कुल 45 लाख रूपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनसे धोखाधड़ी किये। 
इधर इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपियों का सरगना विष्णु उर्फ विश्वनाथ गुप्ता है जिसके खिलाफ रायगढ़ में भी 420 के कई प्रकरण दर्ज है। आरोपी पूर्व में रायगढ़ में रहता था तथा 420 के प्रकरण में गिरफ्तार भी हो चुका है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया था। रायगढ़ से फरार होने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ रायपुर के मुजगहन के ग्राम टेकारी में एक किराये के मकान में रहने लगा था। यहां भी उसने कई लोगों को अपना शिकार बनाने के बाद फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस इस रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 420,467,468,471,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनकी तलाश कर रही है।

Share On WhatsApp