छत्तीसगढ़

23-Jan-2019 12:21:10 pm
Posted Date

जनपद की जगह दुकान में किया आधार पंजीयन, तहसीलदार ने लगवाई सील

बसना, 23 जनवरी ।  नीलेश अग्रवाल वर्तमान पंजीयन केंद्र मां दुर्गा कंप्यूटर नौगड़ी को जनपद पंचायत बसना के शासकीय स्थल में आधार पंजीयन की अनुमति आईडी प्रदान की गई। इसके बाद नीलेश अग्रवाल द्वारा जनपद पंचायत शासकीय स्थल में आधार पंजीयन करने के बजाय अपने जगदीशपुर रोड बसना में स्थित दुकान में लोगों का आधार पंजीयन किया जा रहा था। लोगों की शिकायत के बाद नायब तहसीलदार के द्वारा जनपद पंचायत बसना में आधार पंजीयन करने मौखिक निर्देश दिया गया था।
निर्देश के बावजूद नीलेश अग्रवाल ने जनपद पंचायत बसना में आधार पंजीयन करने के बजाय अपनी दुकान में ही पंजीयन करना जारी रखा। लोगों ने इसकी पुन: शिकायत की। बता दें  कि जनपद पंचायत बसना में शासन के निर्धारित रकम से पंजीयन करना पड़ता है। लेकिन नीलेश द्वारा दुकान में अतिरिक्त रुपए लेकर आधार पंजीयन किया जा रहा था। लोगों की शिकायत के बाद कलेक्टर महासमुंद के द्वारा आधार पंजीयन केंद्र के भौतिक सत्यापन करने के आदेश पर नायब तहसीलदार बसना द्वारा मां दुर्गा कंप्यूटर सेंटर में लोगों का आधार पंजीयन किये जाने पर कार्रवाई करते हुए दुकान को सील लगा दी। कार्रवाई में केके चंद्राकर, नायाब तहसीलदार सुशीला साहू बसना के पटवारी एवं अन्य स्टाफ द्वारा पंचनामा करते हुए अवैध ढंग से संचालित दुकान को 11:00 बजे सील कर दिया गया।

Share On WhatsApp