छत्तीसगढ़

23-Jan-2019 12:15:48 pm
Posted Date

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सादगी की मिसाल, पहुना में आम लोगों की आवाजाही हुई सहज

0 सुरक्षागत औपचारिकताओं से दूर लोगों को मिल रही प्राथमिकता 
रायपुर, 23 जनवरी । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अविभाजित मध्यप्रदेश में युवक कांग्रेस के नेता के रुप में सफर प्रारंभ किया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने से लेकर मुख्यमंत्री बनने  तक के सफर में उनका सहज सरल स्वभाव आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय है। आरएनएस प्रतिनिधि को मंगलवार पहुना पहुंचने पर आम लोगों की आवाजाही विभिन्न समस्याओं को लेकर सहजता से दिखी। लोगों से चर्चा के दौरान ज्ञात हुआ कि मुख्यमंत्री के अस्थायी निवास में लोग अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए सहजता पूर्वक न केवल मिल रहे है बल्कि मुख्यमंत्री द्वारा उनकी समस्याओं के निराकरण पर गंभीरतापूर्वक विचार हो रहा है। ज्ञातव्य है कि भाजपा शासनकाल में मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ती थी साथ ही सुरक्षा स्टाफ द्वारा कड़ी जांच परख के उपरांत ही मुख्यमंत्री से लोगों को मिलने का अवसर मिलता था। पाटन क्षेत्र से आए कुछ लोगों से चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि भूपेश बघेल का स्वभाव आज भी वैसा ही है जैसा पूर्व में हुआ करता था। पद का गौरव और अभिमान  मुख्यमंत्री को रंचमात्र भी नहीं छू पाया है। उपस्थित लोगों के मध्य पहुना में रहने के दौरान मुख्यमंत्री बघेल द्वारा लोगों से सहज मुलाकात को अनेक लोगों ने उनकी सादगी बेमिसाल कहकर उनकी सराहना की। विदित हो की मुख्यमंत्री के भिलाई स्थित आवास में भी सैकड़ों की संख्या में लोगों का अपनी समस्या के निराकरण के लिए आना किसान के बेटे की सरलता और सादगी का प्रतीक है। 

Share On WhatsApp