छत्तीसगढ़

23-Jan-2019 12:12:15 pm
Posted Date

रायपुर में सरस मेला 27 से : देशभर की महिला समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियां के लगेंगे स्टॉल

0 प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को होगा आयोजन
रायपुर, 23 जनवरी । राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आगामी 27 जनवरी से 05 फरवरी तक सरस मेला का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत छत्तीसगढ़ सहित देशभर में गठित महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियां इस मेले में प्रदर्शित व विक्रय की जाएगी। सरस मेला में प्रतिदिन शाम 5 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने आज यहां जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में सरस मेला के आयोजन की तैयारी के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष सरस मेला में 15 राज्यों के करीब 200 महिला स्व-सहायता समूहों ने पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हॉट में आयोजित सरस मेले में हिस्सा लिया था। इस वर्ष भी देश के अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में महिला स्व-सहायता समूह को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। कलेक्टर ने मेला ग्राउण्ड की साफ-सफाई, स्टॉल की व्यवस्था व आबंटन, वहां बिजली, पानी की आपूर्ति, आपात चिकित्साएवं सुरक्षा व्यवस्था आदि के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया हैै। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीपक सोनी, अपर कलेक्टर विपिन मांझी, क्यू.ए.खान, एडीएम डॉ. रेणुका श्रीवास्तव सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।  

Share On WhatsApp