आज के मुख्य समाचार

23-Jan-2019 11:33:29 am
Posted Date

अमेरिका कनाडा से चीनी नागरिक के प्रत्यर्पण का अनुरोध करने के लिये तैयार

वाशिंगटन,23 जनवरी । अमेरिका ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की कि उसने चीन की दूरसंचार कंपनी की वित्तीय निदेशक को 30 जनवरी की समयसीमा से पहले प्रत्यर्पित करने की मांग की योजना बनाई है। निदेशक को कनाडा में अमेरिका के अनुरोध पर हिरासत में लिया गया था। न्याय विभाग के प्रवक्ता मार्क रेमोन्डी ने कहा, हम प्रतिवादी श्रीमती मेंग वांगझोऊ के प्रत्यर्पण की कोशिश जारी रखेंगे और उन्हें अमेरिका और कनाडा समझौते के तहत तय समयसीमा के भीतर प्रत्यर्पित किया जाएगा। हुआवेई कंपनी के संस्थापक की बेटी मेंग को एक दिसंबर को अमेरिका के अनुरोध पर कनाडा के वेंकुवर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्हें ईरान पर लगे अमेरिका के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के लिये गिरफ्तार किया गया था। दोनों देशों के बीच समझौते के मुताबिक अमेरिका ने गिरफ्तारी के 60 दिन बाद कनाडा से प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है। अनुरोध प्रस्तुत होने के बाद कनाडा का न्याय मंत्रालय प्रत्यर्पण पर आधिकारिक सुनवाई शुरू करने के लिये 30 दिन का समय लेगा। हालांकि इस प्रक्रिया के पूरा होने में कई महीने या वर्ष भी लग सकते हैं।

Share On WhatsApp