छत्तीसगढ़

22-Jan-2019 11:30:03 am
Posted Date

श्री दुर्गा मंदिर बस स्टैंड में देवी भागवत का प्रारंभ

रायगढ़ / रायगढ़ शहर जो धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए जाना जाता है उसमें एक कडी आज 20 जनवरी 2019 को और जुड़ गई जब रायगढ़ शहर की जागरूक महिला मंडल जय श्री दुर्गा महिला मंडल के समस्त सदस्यों ने श्री देवी भागवत कथा का आयोजन करने का निर्णय लिया और उसी के फलस्वरूप श्री धाम वृंदावन से पधारे हुए अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पंडित पूज्य वेदव्यास जी महाराज के मुखारबिंद से देवी भागवत कथा पुराण का श्रवण उपस्थित श्रोताओं को प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से संध्या 6 बजे तक या प्रभु इच्छा तक करवाया जाएगा।
जय श्री दुर्गा महिला मंडल की अध्यक्षा श्री मति शशि शर्मा,सचिव श्री मति वीणापाणि केशरवानी एवं कोषाध्यक्ष श्री मति परमेश्वरी केशरवानी ने संयुक्त रूप से बताया कि आज दोपहर 12 बजे श्री दुर्गा मंदिर से कलश यात्रा बड़े धूम-धाम से बाजे-गाजे के साथ निकाल कर सुभाष चंद्र बोस चौक स्थित श्री प्राचीन हनुमान मंदिर में पहुंच कर वहाँ से जलभर कर वापस मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। संध्या देवी भागवत कथा का शुभारंभ शाम 4 बजे से हुआ है जो कि आज दिनांक 20 जनवरी से प्रारंभ हो कर आगामी दिनांक 27 जनवरी दिन रविवार को प्रातः हवन के साथ समाप्त होगा। इन्होंने रायगढ़ शहर के समस्त श्रद्धालुओं,भक्तगण एवं पत्रकार बन्धुओँ सहित समस्त दूरदराज के भक्तों से विनम्र अनुरोध किया है कि वे प्रतिदिन होने वाले देवी भागवत कथा का श्रवण कर माता दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बने।

Share On WhatsApp