छत्तीसगढ़

22-Jan-2019 11:29:00 am
Posted Date

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन 25 जनवरी को

रायगढ़/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन पालीटेक्निक ऑडिटोरियम रायगढ़ में किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1.1.2019 के दौरान एवं विशेष अभियान 2018 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक बूथ लेवल अधिकारी को 5-5 हजार रुपए तथा प्रशस्ति पत्र एव जिले के महाविद्यालयों में नियुक्त प्राध्यापक नोडल अधिकारियों में एक सहायक प्राध्यापक नोडल अधिकारी को 7500 रुपए तथा प्रशस्ति पत्र तथा जिले के महाविद्यालयों में नियुक्त 21 कैम्पस एम्बेसडर को प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। बूथ लेवल अधिकारी तथा प्राध्यापक नोडल अधिकारियों को नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से अभिमत सहित बूथ लेवल आफिसरों के प्राप्त नामांकनों का व प्राध्यापक नोडल अधिकारियों से प्राप्त नामांकन पत्रों का चयन समिति के माध्यम से चयन किया जाएगा।   

Share On WhatsApp