छत्तीसगढ़

22-Jan-2019 11:26:54 am
Posted Date

8 मत्स्य कृषकों को मोटर सायकल खरीदी पर अनुदान राशि स्वीकृत

रायगढ़,/ नील क्रान्ति योजनान्तर्गत मत्स्य विभाग द्वारा जिले के मत्स्य कृषकों को मत्स्य विभाग द्वारा मोटर सायकल क्रय पर 40 प्रतिशत अनुदान राशि की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसी तारतम्य में रायगढ़ में आयोजित 19 वें राज्य युवा उत्सव के दौरान जिले के 8 मत्स्य कृषकों को मोटर सायकल के साथ आईस बाक्स 100 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया है। इनमें ग्राम-कोर्रा के श्री जयप्रकाश सिंह, कुर्रू के श्री चंद्रप्रकाश महंत, धुरनपाली के श्री जीवनलाल पाव, बासडांड के श्री राजेश कुमार भगत, धरमजयगढ़ के श्री संजय तहसीलदार, बिलासखार के श्री ईश्वर धोबा, कसडोल के श्री शशी भूषण एवं कोसीर के श्री राजेन्द्र कुमार आदित्य शामिल है।
ऐसे मत्स्य कृषक जो तालाबों, जलाशयों, बाजारों से थोक में मछली क्रय कर गांव-गांव जाकर फूटकर विक्रय करते है, उन्हें यह लाभ दिया जा रहा है। मत्स्य कृषकों को मोटर सायकल के साथ-साथ आइस बाक्स भी 100 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है। जिससे कृषक मछली को बहुत अधिक समय तक ताजा एवं अच्छी स्थिति में बेच पायेंगे। मत्स्य कृषक आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण पहले सायकल पर मछली विक्रय का व्यवसाय करते थे। जिससे उनके श्रम एवं समय अधिक लगता था एवं उनकी आमदनी भी कम होती थी। मोटर सायकल की सुविधा मिलने से लाभान्वित कृषक ज्यादा गांव कवर कर सकेंगे एवं दिन में दो फेरी भी लगा सकेंगे। इनको इससे प्रतिदिन 500 रुपए से एक हजार तक की आमदनी होगी एवं उनका आय तथा जीवन स्तर में भी वृद्धि होगी।     

Share On WhatsApp