व्यापार

03-Aug-2023 6:06:32 am
Posted Date

पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम 270 रुपये के पार, सरकार बोली- राष्ट्रीय हित में लिया फैसला

नई दिल्ली। पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के दाम में पाक सरकार ने इजाफा कर दिया है। जिसके बाद वहां पर फ्यूल के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। इस मूल्य वृद्धि को पाकिस्तान के फाइनेंस मिनिस्टर इशाक डार ने राष्ट्रीय हित बताया है। पाकिस्तान ने डीजल और पट्रोल के दामों में 19 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। जिससे यहां पेट्रोल की कीमत 272.95 और डीजल की कीमत 273.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
वित्त मंत्री इशाक डार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 19 रुपये प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह फैसला अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की मांगों के अनुरूप किया गया। संशोधित कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर सरकार ने आईएमएफ के साथ समझौता नहीं किया होता तो जनता को राहत देने के लिए पेट्रोलियम विकास लेवी (पीडीएल) में कटौती की होती। पाकिस्तान में पहले भी पेट्रोल और डीजल के दामों में राहत नहीं मिली थी। इसे पहले पाकिस्तान में पेट्रोल 253 रुपये और डीजल 253.50 रुपये लीटर था।

 

Share On WhatsApp