छत्तीसगढ़

22-Jan-2019 11:23:54 am
Posted Date

पालनार छेड़छाड़ मामले को हाईकोर्ट एवं संयुक्त राष्ट्रसंघ ले जाने की तैयारी

दंतेवाड़ा, 22 जनवरी । जिले के पालनार छात्रावास में आदिवासी छात्राओं के साथ हुई कथित छेड़छाड़ मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने आरोपी जवानों को बरी कर दिया है। इसके बाद सामाजिक कार्यकर्ता सोनी सोढ़ी ने कहा है कि वे इस मामले को हाईकोर्ट लेकर जायेंगी और साथ ही संयुक्त राष्ट्रसंघ में इसकी शिकायत करेंगी।
सोनी सोढ़ी ने कहा कि पालनार छात्रावास में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ हुई है, इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है। इस मामले में पुलिस जवानों का नाम आने के बाद शासन और पुलिस दोनों मामले को दबाने में जुट गये थे, लेकिन मामले के कोर्ट में पहुंचने के बाद आरोपियों को बचाने के लिए जांच ठीक से नहीं की गई। उन्होंने कहा कि न्यायालय के फैसले पर कोई सवाल वे खड़े नहीं कर रही है, जब मामले में जांच ही उचित तरीके से नहीं हुई तो न्यायालय क्या करेगी। वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट जायेंगी और साथ ही संयुक्त राष्ट्रसंघ में शिकायत की जाएगी। आगे यदि न्याय के लिए सुप्रीमकोर्ट जाने की आवश्यकता हुई तो वे सुप्रीमकोर्ट तक मामले को ले जाकर छात्राओं को न्याय दिला कर रहेंगी। 

Share On WhatsApp