व्यापार

29-Jul-2023 4:59:36 am
Posted Date

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने ऋण वितरण शिविर में 91 लाभार्थियों को 62.00 करोड़ के त्वरण स्वीकृत पत्र प्रदान किए

नई दिल्ली । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली दक्षिण द्वारा आँचलिक प्रमुख जे. एस. साहनी , दिल्ली अंचल की अध्यक्षता में पार्लियामेंट स्ट्रीट शाखा में ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र की विभिन्न शाखाओं के 91 लाभार्थियों को 62 करोड़ रूपये की राशि के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। शिविर में ग्राहकों को संबोधित करते हुए आंचलिक प्रमुख जे. एस. साहनी ने कहा कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लगभग एक शताब्दी से भारत के सभी भागो में शिक्षा,व्यवसाय, गृह निर्माण, लघु उद्योग एवं कृषि संबंधित कार्यों के लिए न्यूनतम दर पर ऋण उपलब्ध करा रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रमुख अनिल अग्निहोत्री ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित शाखा प्रबंधकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हमारी सभी शाखाओं में प्रतिबध्द तरीके से ग्राहकों को न्यूनतम समय एवं आसान तरीकों से सुविधाएं प्रदान करनी होगी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 1911 से ग्राहकों के लिए प्रतिबध्द एवं प्रगतिशील संस्था है तथा सदैव विकास एवं विस्तार के लिए प्रयासरत है। शिविर में उप क्षेत्रीय प्रबंधक पी. एल. गंगवानी, मुख्य प्रबंधक अशोक पुनिया, शाखा प्रबंधक पार्लियामेंट स्ट्रीट, मुख्य प्रबंधक धीरज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक गौरव कुमार, विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधक, स्टाफ, ग्राहक, लाभार्थियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

Share On WhatsApp