छत्तीसगढ़

22-Jan-2019 11:04:44 am
Posted Date

सरस मेला का आयोजन 27 से 5 फरवरी तक

० देशभर के महिला समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियां के लगेंगे स्टॉल
० मेला में प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को होगा आयोजन

ंरायपुर, 22 जनवरी । राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आगामी 27 जनवरी से 05 फरवरी तक सरस मेला का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत छत्तीसगढ़ सहित देशभर में गठित महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्रियां इस मेले में प्रदर्शित व विक्रय की जाएगी। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष सरस मेला में अन्य राज्यों के 85 एवं छत्तीसगढ़ के 110 महिला स्व-सहायता समूहों ने पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हार्ट में आयोजित सरस मेले में हिस्सा लिया था। इस वर्ष भी देश के अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में महिला स्व-सहायता समूह को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सोनी ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में सरसमेले के आयोजन और उसकी तैयारियों के संबंध में बैठक लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। श्री सोनी ने मेला ग्राउण्ड की साफ-सफाई, स्टॉल की व्यवस्था व आबंटन, वहां बिजली, पानी की आपूर्ति, आपात चिकित्साएवं सुरक्षा व्यवस्था आदि के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

Share On WhatsApp