छत्तीसगढ़

27-Jun-2018 8:57:07 am
Posted Date

CBSE स्कूल में आप भी चाहते हैं अपने बच्चों को पढ़ाना तो जल्दी करें, कहीं हो न जाए देर

भिलाई। सीबीएसई की सरकरी स्कूलों में प्रवेश शुरू हो चुका है। सेक्टर 6 सरकारी स्कूल में प्राइमरी एवं बालाजी नगर खुर्सीपार में मिडिल कक्षा में 50-50 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है। बच्चों को मिलेगी सारी सुविधाएं -इन दोनों ही स्कूलों में पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश दिया जाएगा। यहां बच्चों को वह सारी सुविधा मिलेगी जो हिन्दी माध्यम के सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिल रही है। सरकारी स्कूल में शुरू होने जा रहे सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में बच्चों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें नि:शुल्क गणवेश, किताबें, मध्यान्ह भोजन, पात्र बच्चों को स्कालरशिप सहित अन्य कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। एडीइओ विपिन ओझा ने बताया कि प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं है। पैरेंट्स सीधे स्कूल जाकर बच्चों का एडमिशन करा सकते हैं।शिक्षक भी हुए नियुक्त-इन दोनों स्कूलों में पढ़ाने अंग्रेजी माध्यम वाले शिक्षक भी नियुक्त कर दिए गए हैं। प्राइमरी क्लास में 2 शिक्षक एवं मिडिल में 3 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। शिक्षकों को ट्रेनिंग भी दी चुकी है। पहली बार सरकारी स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई शुरू कराई जा रही है। ऐसे में यहां एडमिशन को लेकर पालकों में भी काफी उत्साह है। प्राइवेट स्कूल की तरह सुविधाएं-पहली बार खुलने जा रहे इन अंग्रेजी माध्यम से स्कूलों के बच्चे दूसरे बच्चों से कुछ अलग ही नजर आएंगे। पहली और छठवीं में होने जा रहे एडमिशन के बाद कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय की ओर से इन बच्चों को जूते-मोजे, टाई-बेल्ट, बैग सब कुछ दिया जाएगा।
ताकि उन्हें प्राइवेट स्कूल जैसा महसूस हो।

Share On WhatsApp