व्यापार

22-Jul-2023 3:28:28 am
Posted Date

जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी को पहली तिमाही में हुआ 2,428 करोड़ का मुनाफा, शेयर में भी आई तेजी

नई दिल्ली । जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार को जून तिमाही 2023-24 के नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी ने इस तिमाही में अपना नेट प्रॉफिट में लगभग तीन गुना वृद्धि दर्ज हुई है। इस तिमाही प्रॉफिट 2,428 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है। जेएसडब्ल्यू स्टील ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि 2022-23 की इसी तिमाही में 839 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। कंपनी के नतीजों के कहा गया है कि कंपनी की कुल इनकम भी एक साल पहले की तिमाही में 42,544 करोड़ रुपये बढ़ गई है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी की इनकम 38,275  करोड़ रुपये थी। इस तिमाही कंपनी का खर्च में भी कमी देखने को मिली है। कंपनी का खर्च  39,030 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 36,977 करोड़ रुपये था।
कंपनी के शेयर में तेजी
कंपनी के जून तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है। खबर लिखते वक्त, बीएसई पर करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ 815 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई पर 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 812 रुपए प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था।
जेएसडब्ल्यू स्टील के बारे में
जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप्सकी कंपनी है। ये इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी, सीमेंट,पेंट,स्पोर्ट और वैनच्योर कैपिटल के सेक्टर में काम करते हैं। इसी के साथ कंपनी ने शुक्रवार को हुए बोर्ड ऑफ मीटिंग में स्वयं सौरभ को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया।

 

Share On WhatsApp