व्यापार

21-Jul-2023 4:17:16 am
Posted Date

दुनियाभर में व्हाटसएप डाउन, यूज़र्स परेशान- ट्विटर पर आई मेम्स की बाढ़

नई दिल्ली । इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाटसएप एक बार फिर डाउन हुआ है। इस महीने ये दूसरी बार हुआ है, जब वॉट्सऐप की सर्विसेस प्रभावित हुई हैं। बुधवार देर रात अचानक व्हाटसएप ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।
वॉट्सऐप की मालिकाना कंपनी मेटा ने इस बारे में पुष्टि करते हुए अपने ऑफिशियल ट्वीट पर कहा, ‘हम वॉट्सऐप पर आ रही कनेक्टिविटी समस्याओं को हल करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं और हम आपको जल्द से जल्द इसका अपडेट देंगे।’
रिपोर्ट के मुताबिक सर्विस करीब एक घंटा ठप रही, जिसके बाद वह फिर से बहाल हो गई। कुछ देर बाद, समस्या हल हो गई और कंपनी द्वारा ट्वीट करके अपडेट दिया गया, ‘अब हम वापस आ गए हैं, खुशी से चैटिंग कीजिए!’ फिलहाल अब तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि आउटेज की वजह क्या थी।
वॉट्सऐप डाउन होने के बाद ट्विटर पर प्तङ्खद्धड्डह्लह्य्रश्चश्च ष्ठश2ठ्ठ ट्रेंड करने लगा और लोग ऐप के मजे भी लेने लगे। इसके अलावा ऐप में दिक्कत आने के चलते कुछ परेशान यूज़र्स अपनी भड़ास निकालने भी पहुंच गए, और फिर प्लैटफॉर्म पर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

 

Share On WhatsApp