व्यापार

18-Jul-2023 4:33:10 am
Posted Date

ट्विटर ने शुरू किया ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम

नई दिल्ली । ट्विटर ने क्रिएटर्स के लिए क्रिएटर्स पेमेंट शुरू करने की घोषणा की। इसके लिए कंपनी ने ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम की शुरुआत की।
ट्विटर ने इस फैसले के बाद शेयर प्राप्त करने वाले कई उपयोगकर्ताओं ने मस्क को धन्यवाद दिया। संदेश में लिखा हमारे विज्ञापन राजस्व में आपके हिस्से के रूप में आपको 11,298 रुपये प्राप्त होंगे। आपका हिस्सा अगले 72 घंटों के भीतर आपके पेटीएम से जुड़े खाते में जमा कर दिया जाएगा। ट्विटर पर क्रिएटर होने के लिए धन्यवाद।
देश में उपयोगकर्ता अपने क्रेड कॉइन से जुड़े खाते में भी राशि जमा करवा रहे हैं। राशि प्राप्त करने के बाद एक उपयोगकर्ता ने ट्विटर पर लिखा, मेरे पेटीएम खाते में मेरे विज्ञापन साझा करने के लिए धन्यवाद एलन मस्क।
एक अन्य यूजर ने लिखा, धन्यवाद मस्क जी 24,305 डॉलर मिले।
इसके अलावा दुनिया भर के कई क्रिएटर्स ने साझा किया कि नए कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से कितना पैसा मिला। इस बीच, मस्क ने स्पष्ट किया कि इसमें केवल सत्यापित उपयोगकर्ताओं की ही गिनती होती है।

 

Share On WhatsApp