Posted Date
कोरबा । कनकेश्वर धाम में आकाशीय बिजली के चपेट में आकर चार एशिययन बिल स्टार्क पक्षी की मौत हो गई। पक्षियों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में तडि़त चालक लगाया है। पर्याप्त संख्या में तडि़त नहीं होने की वजह से पक्षियों की मौत हो रही है।
जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम कनकीएकनकेश्वर धाम के नाम से काफी प्रसिद्ध है। यहां श्रावण माह में लाखो श्रद्धालु विभिन्न जिले एवं राज्यो से भगवान शिव शंभू के दर्शन करने पहुंचते है। कनकी प्रवासीय पक्षी को भी खूब भाता है, वही इनकी पक्षियों के सरंक्षण के पर्याप्त कारगर कदम नहीं उठाए जाने से पक्षियों की असमय मौत हो रही है। पक्षियों की सुरक्षा के लिए पेड़ों के नीचे जाल लगाया गया था वह भी टूटकर गिर चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि पक्षियों के संरक्षण के लिए वन विभाग को व्यापक पौधा रोपण व तडि़त की सुविधा दी जानी चाहिए।
०
Share On WhatsApp