छत्तीसगढ़

21-Jan-2019 12:33:57 pm
Posted Date

कच्चे नारियलों की आवक कम होने से डाब पीने वाले हो रहे परेशान

रायपुर, 21 जनवरी । केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, एवं पश्चिम बंगाल से कच्चे नारियलों की आवक कम होने से इन दिनों डाब पीने के शौकिनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नारियल पानी बेचने वाले विक्रेताओं के अनुसार शेष नारियल की बिक्री के बाद अगर दो - चार दिनों में कच्चे नारियल की आवक सामान्य नहीं होती है तो शौकिनों को नारियल पानी के रसपान से वंचित होना पड़ेगा। 
चिकित्सकों की राय में नारियल पानी का सेवन सेहत के लिए लाभकारी होता है। विशेष कर सिकलसेल एवं सिकलिंग के मरीजों के लिए नारियल पानी तबियत में सुधार के लिए बेहद जरुरी है। प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. अंजना राय के अनुसार नारियल पानी में भरपूर विटामिन होता है। उन्होंने शहर के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में नारियल पानी पीकर अपनी सेहत पर ध्यान देने की अपील की है। शंकर नगर एवं लोधीपारा क्षेत्र के नारियल पानी के विक्रेताओं ने प्रतिनिधि द्वारा कम नारियल दिखने पर सवाल उठाया तब उन्होंने बताया कि पिछले एक हप्ते से उपरोक्त प्रदेशों से नारियल की आवक नहीं होने से वे स्वयं भी परेशान है। 

Share On WhatsApp