राज्य

21-Jan-2019 12:16:23 pm
Posted Date

रविवार जनवरी का 12 साल में सबसे गर्म, आज से बढ़ेगी ठंड?

नई दिल्ली ,21 जनवरी । राजधानी दिल्ली निवासी दो दिन से जनवरी के मौसम में भी गर्मी का अहसास कर रहे हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री को छू गया। यह सामान्य से 7 डिग्री अधिक है। बारह वर्षों में जनवरी इतना गर्म कभी नहीं था। अनुमान है कि आज बूंदाबांदी शुरू होगी, जिससे सर्दी बढ़ेगी।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की सक्रियता की वजह से सोमवार से बूंदाबांदी शुरू होगी जो 26 जनवरी तक जारी रहेगी। हालांकि, इस दौरान एक-दो दिन हल्की बारिश के भी आसार हैं। बारिश आज शाम से शुरू हो सकती है जिससे तापमान में कमी आएगी। 
आज तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। 21 से 23 जनवरी तक हल्की बूंदाबांदी अधिकतम तापमान को वापस 20 से 21 डिग्री सेल्सियस पर लाएंगी। 25 और 26 जनवरी को हल्की बूंदाबांदी की संभावनाएं जताई गई हैं। तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

Share On WhatsApp