आज के मुख्य समाचार

21-Jan-2019 12:14:00 pm
Posted Date

माली में आतंकवादी हमला, संयुक्त राष्ट्र के 10 शांति सैनिकों की मौत

मास्को,21 जनवरी । पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में रविवार को संयुक्त राष्ट्र के शांति स्थापना मिशन पर हुए आतंकवादी हमले में 10 शांति सैनिक मारे गए और कम से कम 25 अन्य घायल हो गए।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले में मारे गए सभी शांति सैनिक चाड के थे। संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी वक्तव्य के मुताबिक,  महासचिव श्री गुटेरेस ने चाड सरकार और मृतकों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की है। माली में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशन ने बताया कि आतंकवादियों ने बख्तरबंद वाहनों में सवार होकर रविवार तडक़े यह हमला किया। गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र ने 2013 में माली में शांति स्थापना मिशन की शुरुआत की थी। इस मिशन के करीब 15 हजार सदस्य हैं। माली कई आतंकवादी संगठनों के निशाने पर है। यह संगठन अलकायदा और इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े हुए है।

Share On WhatsApp