व्यापार

30-May-2023 3:52:07 am
Posted Date

जीडीपी आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर

मुंबई।  विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के लगातार जारी निवेश की बदौलत बीते सप्ताह एक प्रतिशत से अधिक की छलांग लगा चुके घरेलू शेयर बाजार की अगले सप्ताह जारी होने वाले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और वाहन बिक्री के आंकड़ों पर नजर रहेगी।
बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 772.01 अंक अर्थात 1.25 प्रतिशत की उछाल लेकर सप्ताहांत पर 62501.69 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 295.95 अंक यानी 1.63 प्रतिशत की तेजी लेकर 18499.35 अंक पर पहुंच गया।
समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी लिवाली हुई। इससे मिडकैप 650.88 अंक की उड़ान भरकर 26803.15 अंक और स्मॉलकैप 414.52 अंक की छलांग लगाकर 30162.66 अंक पर रहा।
विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी मैक्रोइकॉनॉमिक संकेतक, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उतार-चढ़ाव, डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की कीमतों के साथ-साथ अमेरिकी ऋण सीमा का मुद्दा अहम महत्व रखता है। घरेलू स्तर पर, सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों, राजकोषीय घाटे के अपडेट और वाहन बिक्री के मासिक आंकड़े सहित प्रमुख मैक्रोइकॉनॉमिक आंकड़ों पर बाजार की नजर रहेगी।
साथ ही अगले सप्ताह बाजार को दिशा देने में रुपये के प्रदर्शन और एफआईआई की लिवाली की भी अहम भूमिका रहेगी। एफआईआई मई में अबतक 20,606.80 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे हैं। वहीं, इस अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1,192.47 करोड़ रुपये की बिकवाली की है।
अमेरिका में ऋण सीमा वार्ता से पहले वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर आईटी, कमोडिटीज, हेल्थकेयर, यूटिलिटीज और टेक समेत 16 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत सोमवार को सेंसेक्स 234 अंक की उड़ान भरकर 61963.68 अंक और निफ्टी 110 अंक उछलकर 18314.40 अंक पर पहुंच गया। वैश्विक बाजार की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, दूरसंचार, यूटिलिटीज, तेल एवं गैस और पावर समेत 13 समूहों में हुई लिवाली के बावजूद मंगलवार को सेंसेक्स 18.11 अंक बढक़र 61,981.79 अंक और निफ्टी 33.60 अंक चढक़र 18,348 अंक पर पहुंच गया।
वहीं, अमेरिकी ऋण वार्ता को लेकर निवेश धारणा कमजोर पडऩे से वैश्विक बाजार में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर कमोडिटीज, वित्तीय सेवाएं और बैंकिंग समेत नौ समूहों में हुई बिकवाली से बुधवार को सेंसेक्स 208.01 अंक का गोता लगाकर 61,773.78 अंक और निफ्टी 62.60 अंक उतरकर 18,285.40 अंक रह गया।
वैश्विक बाजार में गिरावट के बावजूद स्थानीय स्तर पर दूरसंचार, इंडस्ट्रियल्स, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और टेक समेत 14 समूहों में हुई लिवाली की बदौलत गुरुवार को सेंसेक्स 98.84 अंक चढक़र 61872.62 अंक और निफ्टी 35.75 अंक की बढ़त लेकर 18321.15 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत शुक्रवार को सेंसेक्स 629.07 अंक की उड़ान भरकर करीब साढ़े पांच माह के उच्चतम स्तर 62501.69 अंक और निफ्टी 178.20 अंक की छलांग लगाकर 18499.35 अंक पर रहा।

 

Share On WhatsApp