Posted Date
- 01. थाना सिविल लाईन अप.क्र. 39/19 धारा 279 ताहि के आरोपी केटीएम डियूक मोसा क्र सीजी 04-एचएम/5405 का चालक अजय सेन पिता लक्ष्मी सेन उम्र 18 साल निवासी काशीरामनगर तेलीबांधा रायपुर को दिनांक घटना 19.01.19 के 18.30 बजे घटना स्थल खजाना तिराहा चौक पास मोटर सायकल को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर मानव जीवन को संकट उत्पन्न करते पाए जाने पर गिर. कर दिनांक 19.01.19 के 19.30 बजे अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
02. थाना सिविल लाईन अप.क्र. 40/19 धारा 279 ताहि के आरोपी एक्टीवा क्र. सीजी 04-एमई/3884 का चालक सद्दाम पिता शेख अकरम उम्र 17 साल निवासी काशीरामनगर तेलीबांधा रायपुर को दिनांक घटना 19.01.19 के 18.45 बजे घटना स्थल खजाना तिराहा चौक पास एक्टीवा को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर मानव जीवन को संकट उत्पन्न करते पाए जाने पर गिर. कर दिनांक 19.01.19 के 19.50 बजे अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
03. थाना पुरानी बस्ती अप.क्र. 19/19 धारा 294,506,323,34 ताहि के प्रार्थीया कुमारी प्रियंका बांधे पिता हेमलाल बांधे उम्र 25 साल निवासी अवधपुरी भाठागांव पुरानी बस्ती रायपुर ने दिनांक 19.01.19 के 22.15 बजे रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक घटना 19.01.19 के 19.30 बजे घटना स्थल अवधपुरी भाठागांव मे आरोपी ममता पाल पति रूकुम पाल उम्र 32 साल निवासी अवधपुरी भाठागांव एवं राज पाल, गुंजा पाल ने प्रार्थीया को बिना कारण गाली गलौज करते हुए जांन से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का स मारकर चोट पहुचाई की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
04. थाना पुरानी बस्ती अप.क्र. 20/19 धारा 294,506,323,34 ताहि के प्रार्थीया ममता पाल पति रूकुम पाल उम्र 32 साल निवासी अवधपुरी भाठागांव पुरानी बस्ती रायपुर ने दिनांक 19.01.19 के 22.30 बजे रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक घटना 19.01.19 के 19.30 बजे घटना स्थल अवधपुरी भाठागांव मे आरोपी कुमारी प्रियंका बांधे पिता हेमलाल बांधे उम्र 25 साल निवासी अवधपुरी भाठागांव एवं सकुंतला बांधे, प्राकृति बांधे,हेमलाल बांधे ने प्रार्थीया को बिना कारण गाली गलौज करते हुए जांन से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारकर चोट पहुचाई की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
05. थाना आजाद चौक अप.क्र. 22/19 धारा 34-2 आब.एक्ट के तहत आरोपी रूपेश साहु पिता हरीशचंद साहु उम्र 36 साल निवासी रामसागरपारा आजाद चौक रायपुर को दिनांक घटना 19.01.19 के 20.00 बजे घटना स्थल रामसागरपारा हनुमान मंदिर पास आरोपी के कब्जे से थैला मे रखे 26 पाव देशी शराब पाए जाने पर जप्त कर आरोपी को गिर. कर दिनांक 19.01.19 के 20.55 बजे अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
06. थाना आजाद चौक अप.क्र. 23/19 धारा 294,506,327 ताहि के प्रार्थी सुशील तांडेकर पिता सेवकराम तांडेकर उम्र 19 साल निवासी शिवनगर आजाद चौक रायपुर ने दिनांक 19.01.19 के 21.50 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक घटना 19.01.19 के 21.15 बजे घटना स्थल शिवनगर मे आरोपी बंशी साहु निवासी शिवनगर आजाद चौक ने प्रार्थी के पिता सेवकराम से शराब पीने के लिए पैसा मांगा नही देने पर गाली गलौज करते हुए जांन से मारने की धमकी देकर पत्थर से सीर पर मारकर भाग गया की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
07. थाना आजाद चौक अप.क्र. 24/19 धारा 36-च आब.एक्ट के तहत आरोपी रामकुमार सागर पिता पुरूषोत्तम सागर उम्र 49 साल निवासी राखीनगर समता कालोनी आजाद चौक रायपुर को दिनांक घटना 19.01.19 के 22.40 बजे घटना स्थल समता कालोनी गार्डन पास आरोपी को आम जगह पर शराब पीते पाए जाने पर गिर. कर दिनांक 20.01.19 के 01.20 बजे अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
08. थाना टिकरापारा अप.क्र. 37/19 धारा 36-च आब.एक्ट के तहत आरोपी हीरालाल देवांगन पिता बिसाहुराम देवांगन उम्र 55 साल निवासी मठपारा टिकरापारा रायपुर अन्य 03 को दिनांक घटना 19.01.19 के 20.30 बजे घटना स्थल पाल काम्पलेक्स पास आरोपियो को आम जगह पर शराब पीते पाए जाने पर गिर. कर दिनांक 20.01.19 के 00.40 बजे अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
09. थाना तेलीबांधा अप.क्र. 30/19 धारा 279 ताहि के प्रार्थी नारायण पाल पिता लीलालराम पाल उम्र 28 साल निवासी विवेकानंद आश्रम पास आाजद चौक रायपुर ने दिनांक 19.01.19 के 16.30 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक घटना 19.01.19 के 15.00 बजे घटना स्थल तेलीबांधा आकांक्षा स्कुल पास आरोपी आटो रिक्सा क्र. सीजी 04-टी/5574 का चालक ने आटो रिक्सा को तेज लापरवाही पूर्वक चलाकर प्रार्थी की कार क्र सीजी 04-केवाय/1947 को एक्सी.किया की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
10. थाना तेलीबांधा अप.क्र. 31/19 धारा 294,506,323,34 ताहि के प्रार्थी हरमन दीप सिंह पिता जसपाल सिंह उम्र 24 साल निवासी देवपुरी टिकरापारा रायपुर ने दिनांक 19.01.19 के 16.45 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक घटना 19.01.19 के 16.30 बजे घटना स्थल काशीराम नगर मे आरोपी मोटर सायकल चालक मोनु एवं साथी ने प्रार्थी को एक्टीवा से जाते समय अपनी मोटर सायकल को प्रार्थी के एक्टीवा से टकरा कर गाली गलौज करते हुए जांन से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किए की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
11. थाना मुजगहन अप.क्र. 12/19 धारा 294,506,323,34 ताहि के प्रार्थी संतोष कुमार वर्मा पिता स्व.नाथुराम वर्मा उम्र 48 साल निवासी टेकारी मुजगहन रायपुर ने दिनांक 19.01.19 के 16.30 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक घटना 18.01.19 के 18.30 बजे घटना स्थल ग्राम टेकारी मे आरोपी हेमलाल पाल, कामता पाल निवासी टेकारी ने प्रार्थी को गाली गलौज करते हुए जांन से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किए की रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
Share On WhatsApp