छत्तीसगढ़

20-Jan-2019 11:50:51 am
Posted Date

बिलासपुर-झारसुगुड़ा डाउन लाइन में मेंटनेंस : कई यात्री गाडिय़ों का परिचालन हो रहा प्रभावित

रायपुर, 20 जनवरी । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुडा डाउन लाइन में चल रहे मेंटनेंस कार्य के चलते कुछ गाडिय़ों का परिचाालन प्रभावित हो रहा है। 
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23 जनवरी से 27 मार्च 2019 तक प्रत्येक बुधवार को गोंदिया एवं झारसुगुडा से छुटने वाली 58118-58117 गोंदिया-झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। इसी तरह 30 मार्च से प्रत्येक शनिवार को बिलासपुर एवं टिटलागढ से छुटने वाली 58214-58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी से छुटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी-झारसुगुडा के मध्य रद्द रहेगी। प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से छुटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर झारसुगुडा-इतवारी के मध्य रद्द रहेगी। दिनांक 22, 25, 29 जनवरी एवं 01 फ रवरी को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को टाटानगर से छुटने वाली 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। दिनांक 23, 26, 30 जनवरी एवं  02 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से छुटने वाली 58114 बिलासपुर. टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।
विलंब से चलने वाली गाडिय़ां : 
रेलवे सूत्रों ने बताया कि कदिनांक 22 जनवरी से 26 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को सिकंदराबाद से छूटने वाली 07007 सिकदंराबाद-दरभंगा स्पेशल 04 घंटे देरी रवाना होगी। 21, 24, 28 एवं 31 जनवरी को प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस  01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। दिनांक 22, 25 एवं 29 जनवरी एवं 01 फरवरी को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को बिलासपुर से छूटने वाली 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। 25 जनवरी एवं 01 फरवरी को प्रत्येक शुक्रवार को बिलासपुर से छूटने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी। दिनांक 24 एवं 31 जनवरी को प्रत्येक गुरूवार को बलसाड से छूटने वाली 22909 बलसाड-पूरी एक्सप्रेस को 02 घंटे देरी से रवाना होगी। प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को हावडा से छूटने वाली 12810 हावडा.मुम्बई मेल  02 घंटे 10 मिनट देरी से रवाना होगी। 
पुन: निर्धारित होने वाली गाडियां:  
दिनांक 22 जनवरी से 26 मार्च 2019 तक प्रत्येक मंगलवार को मुम्बई से छूटने वाली 12101 मुम्बई.हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को बिलासपुर के पहले 02 घंटे 20 मिनट नियंत्रित की जायेगी। दिनांक 22 जनवरी से 26 मार्च 2019 तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे.हावडा आजाद हिन्द एक्सप्रेस को बिलासपुर के पहले 02 घंटे 05 मिनट नियंत्रित की जायेगी।  दिनांक 20, 24, 27 एवं 31 जनवरी को रविवार एवं गुरूवार को हावडा से छूटने वाली 12860 हावडा.मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस को झारसुगुडा के पहले 02 घंटे 45 मिनट नियंत्रित की जायेगी। दिनांक  24 एवं 31 जनवरी को गुरूवार को हावडा से छूटने वाली 22894 हावडा.साईनगर शिरडी एक्सप्रेस को झारसुगुडा के पहले 02 घंटे 20 मिनट नियंत्रित की जायेगी। 26 जनवरी को शनिवार को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या.कुर्ला एक्सप्रेस को झारसुगुडा के पहले 02 घ्ंाटे 20 मिनट नियंत्रित की जायेगी।
बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी : 
यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दिनांक 19 जनवरी से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को दुर्ग से छूटने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस  बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी।

Share On WhatsApp