छत्तीसगढ़

20-Jan-2019 11:39:13 am
Posted Date

टर्निंग पाइंट में जमा कचरों का अंबार, स्वच्छता अभियान पर लगा रहा प्रश्न चिन्ह

0 यूजर्स चार्ज वसूली के बाद भी सफाई प्रतिदिन नहीं हो रही
रायपुर, 20 जनवरी । केन्द्र सरकार से स्मार्ट सिटी रायपुर प्रोजेक्ट के लिए करोड़ों रुपये का आबंटन प्राप्त होने के बावजूद भी सफाई के मामले में अभी भी रायपुर की स्थिति दयनीय है। शंकर नगर क्षेत्र के रहवासियों द्वारा अनेकों बार जोन क्रमांक 3 के आयुक्त, वार्ड पार्षद एवं महापौर को लिखित में देने के बावजूद भी टर्निंग पाइंट स्थित दुग्धमहा संघ पार्लर के पास जमा कचरों का ढेर सुबह की सैर करने वालों के लिए आवाजाही के दौरान परेशानी का सबब बन रहा है। पूर्व विक्रय कर आयुक्त बीएल पंथी, पूर्व जिलान्यायाधीश केएल कोरी, चिकित्सक डॉ. एनआर नेवले एवं श्रीमती डॉ. लाज गुप्ता ने आसपास के होटलों एवं गुपचुप ठेलों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी पर अनेकों बार आपत्ति व्यक्त करते हुए नगर निगम के जिम्मेदारों को अवगत कराया। इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। उस पर तुर्रा ये की स्वच्छता निरीक्षक द्वारा कचरा बाहर फेकने पर जुर्माना किये जाने की धमकी दी जाती है। जबकि कचरा कलेक्शन रिक्शे रोज घरों की दस्तक नहीं दे रहे है। यूजर्स चार्ज के रुप में पिछले अक्टूबर माह से नगर निगम द्वारा नियुक्त महिलाकर्मी द्वारा घर-घर पहुंचकर 50 रुपये मासिक शुल्क निगम के निर्देश पर वसूला जा रहा है। इसके बाद भी शंकर नगर क्षेत्र में अनेक स्थानों पर जमा कचरों का ढेर स्मार्ट सिटी रायपुर की सच्चाई पर सवालिया निशान लगाता है। शंकर नगर, अनुपम नगर, गीतांजलि नगर, गायत्री नगर, भावना नगर, सैलटेक्स कालोनी के रहवासियों की यह प्रमुख शिकायत है कि वहां पर नालियों की सफाई नहीं होने से पानी की निकासी रुकने से बदबू के चलते लोगों का चैन से रहना मुहाल हो गया है। रहवासियों ने महापौर प्रमोद दुबे, वार्ड पार्षदों, जोन आयुक्त एवं नगर निगम आयुक्त से प्रतिदिन सफाई स्वच्छता कर्मियों से कराये जाने के संबंध में तत्काल निर्देश संबंधितों को देने की मांग की है। 

Share On WhatsApp