राजनीति

20-Jan-2019 11:31:57 am
Posted Date

रूठों को मनाने और पार्टी में वापस लाने में जुटीं शीला!

नईदिल्ली,20 जनवरी । प्रदेश कांग्रेस में रूठों को मनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। बीते चार-पांच साल में जो लोग कांग्रेस छोडक़र चले गए थे, पार्टी उन्हें वापस बुलाने का मन बना रही है। शीला दीक्षित के अध्यक्ष बनने के बाद छोडक़र जाने वाले नेताओं के लिए कांग्रेस में फिर से एंट्री का दरवाजा खुलने वाला है। यही नहीं, कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेताओं को भी मनाने और उन्हें एक्टिव करने की कोशिश में जुट गई है।
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पिछले कुछ साल में कई नेता पार्टी छोडक़र दूसरे दलों में चले गए। खासकर निगम के चुनाव के दौरान भारी संख्या में नेता बीजेपी और आप में शामिल हुए। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में बुरी हार के बाद कई सीनियर नेता भी कांग्रेस छोडक़र दूसरी पार्टियों में शामिल हो गए। अब शीला दीक्षित की अगुवाई में बनी नई टीम ने पुराने नेताओं के साथ-साथ रूठों को मनाने और पार्टी में शामिल करने की कवायद शुरू कर दी है।
सूत्रों का कहना है कि एक लंबी लिस्ट है। कई नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए तैयार हैं। बहुत जल्द इनके लौटने का सिलसिला शुरू होने वाला है। यह भी कहा जा रहा है कि अक्सर प्रदेश कांग्रेस में बुजुर्ग नेताओं को दरकिनार कर दिया जाता है, लेकिन अब जबकि प्रदेश की जिम्मेदारी ही शीला के हाथ में है, तो बाकी सीनियर नेताओं को भी तवज्जो मिलने लगी है। इसकी एक बानगी यह है कि पूर्व मंत्री मंगतराम सिंघल और रामाकांत गोस्वामी प्रदेश कांग्रेस में एक्टिव हो गए हैं।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एके वालिया, पूर्व मंत्री योगानंद शास्त्री जैसे नेताओं को भी एक्टिव रोल में लाने की तैयारी चल रही है। हालांकि, सूत्रों का यह भी कहना है कि पार्टी रूठों को मनाने की बात तो कह रही है, लेकिन जो लोग पार्टी छोड़ गए हैं, उन्हें फिर से पार्टी में जगह मिलने की संभावना कम है। बता दें कि कभी दिल्ली कांग्रेस में बरखा सिंह और कृष्णा तीरथ बड़ा नाम हुआ करते थे। इन्होंने भी कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में इन दोनों नेताओं की घर वापसी होती है या नहीं। सूत्रों का कहना है कि पहले इन नेताओं को पार्टी में शामिल होने का मन बनाना होगा। वापसी का फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेना है?

Share On WhatsApp