राज्य

02-Jul-2017 2:05:28 pm
Posted Date

नारी शक्ति की मिसाल हैं ब्रम्हकुमारीज

बिलासपुर (आरएनएस)। ब्रम्हकुमारीज की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा की 52वीं पुण्यतिथि पर टिकरापारा सेवाकेंद्र में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर आरपीएफ के सीनियर डीएससी भवानीशंकर नाथ ने कहा कि परमात्मा ने ब्रम्हकुमारीज संस्थान में वर्ष 1937 में बहनों को संस्था की बागडोर सौंपकर समाज में नारी सशक्तिकरण का सुंदर मिसाल प्रस्तुत किया। इसकी प्रथम प्रशासिका जगदंबा सरस्वती ओम राधे रहीं। उनके सकारात्मक परिवर्तनों  को देख मन में इस संस्था के कार्यों के प्रति बहुत सम्मान जागृत हुआ है। आरपीएफ के सीनियर डिवीजनल सिक्युरिटी कमिश्नर श्री नाथ ने कहा कि महिलाओं को इस अध्यात्म क्रांति का आधार बनाकर सशक्त करना, ऐसे दिव्य संकल्प परमात्मबुद्धि से युक्त व्यक्ति में ही आ सकते हैं। महिला सशक्तिकरण के कार्य को इतनी कुशलता से किए जाने के प्रयास को देख गर्व की अनुभूति होती है। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू दीदी ने मातेश्वरी के बारे में कहा कि वे शीतल स्वभाव, गंभीर, मीठे बोल, शांति की अवतार थीं। वे एकांत का अभ्यास करने के लिए रोज सवेरे 2 बजे उठकर परमात्मा की याद में रहने की तपस्या करती थीं। अंत में सभी ने मातेश्वरी को श्रद्धांजलि दी।

Share On WhatsApp