व्यापार

19-May-2023 3:46:41 am
Posted Date

एसबीआई फंड्स को एचडीएफसी बैंक में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति

चेन्नई । केंद्रीय बैंक आरबीआई ने एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड को 15 नवंबर तक एचडीएफसी बैंक लिमिटेड में 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की अनुमति दी है। एक नियामक फाइलिंग में एचडीएफसी बैंक ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट को 9.99 प्रतिशत तक चुकता शेयर पूंजी या बैंक के मतदान अधिकार प्राप्त करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।
आरबीआई ने एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट द्वारा किए गए एक आवेदन पर अपनी मंजूरी दे दी है और छह महीने के भीतर, यानी 15 नवंबर तक हिस्सेदारी हासिल करने की सलाह दी है। एचडीएफसी बैंक ने कहा कि एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट को यह सुनिश्चित करना है कि बैंक में कुल होल्डिंग हर समय बैंक के पेड-अप शेयर कैपिटल या वोटिंग राइट्स के 10 फीसदी से कम रहे।

 

Share On WhatsApp