आज के मुख्य समाचार

20-Jan-2019 11:27:33 am
Posted Date

प्रवासियों को ले जा रही नाव डूबी, 117 लोग लापता-बच्चे भी शामिल

लीबिया ,20 जनवरी । लीबिया के तटवर्तीय क्षेत्र से कुछ दूर एक नाव के डूबने से कम से कम 117 लोगों के लापता होने की आशंका है। संयुक्त राष्ट्र समर्थित प्रवासी मामलों के अंतरराष्ट्रीय संगठन (आईओएम) के प्रवक्ता ने इस हादसे में बचने वाले लोगों के हवाले से इस बात की जानकारी दी। 
आईओएम के प्रवक्ता फ्लेवियो डि गियाकोमो ने बताया कि करीब 20 प्रवासियों को लेकर जा रही एक नाव तट से 50 मील की दूरी पर डूब गयी। तीन लोगों को बचाकर लामपेडूसा द्वीप लाया गया। इस हादसे में बचने वाले लोगों के मुताबिक नाव पर कुल 120 लोग सवार थे। लापता लोगों में 10 महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। 
श्री डि गियाकोमो ने बताया कि लापता लोगों में एक दो माह का बच्चा भी शामिल है। ज्यादातर प्रवासी पश्चिमी अफ्रीका के थे। प्रवक्ता के मुताबिक लापता प्रवासियों में 40 सूडान के थे। 

Share On WhatsApp