छत्तीसगढ़

19-Jan-2019 1:09:49 pm
Posted Date

लोकसभा निर्वाचन के सुचारू संपादन के लिए नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

रायगढ़, 18 जनवरी 2019/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के सुचारू रूप से संपादन हेतु जिले में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन शाखा अंतर्गत नामांकन फार्म, संविक्षा, नाम वापसी, चुनाव चिन्ह आबंटन, नामांकन से संबंधित सभी कार्यों का संपादन एवं उसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी/ निर्वाचन आयोग को भेजना तथा प्रारूप-7 (क) की वर्णक्रम की जांच, उम्मीदवारों के नामांकन, डाटा की स्केनिंग, भेजने का कार्य, सॉफ्टवेयर डाटा एन्ट्री वर्क  एवं अन्य कार्य हेतु जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी को नोडल अधिकारी बनाया गया है इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र रायगढ़ के ऋषि कुमार, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री फकीर मोहन षडंगी, सहायक प्रोग्रामर श्री विभाष चंद्र पाण्डेय, सहायक ग्रेड-2 श्री राजेश मेहरा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। 
ईव्हीएम व्यवस्था शाखा हेतु जिले में लगने वाली ईव्हीएम/वीवी पेट की उपलब्धता सुनिश्चित करना, निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी अनुसार ईव्हीएम मशीने निर्माता कंपनी से चेकिंग करना, सुव्यस्थित भण्डारण, रेण्डमाईजेशन एवं सिलिंग, डाटा मैनेजिंग, ईव्हीएम वितरण, परिवहन, मतदान हेतु ईव्हीएम मशीन तैयार करना एवं सिलिंग करना (कमिशनिंग) एवं अन्य संबंधित कार्य हेतु जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री ए.के.दीवान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रायगढ़ के कार्यपालन अभियंता श्री संजय सिंह एवं सीएसईबी जोन-1 रायगढ़ के कार्यपालन अभियंता श्री गुंजन शर्मा को नोडल अधिकारी तथा जिला कोषालय अधिकारी श्री अनिल पटेल, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रायगढ़ श्री ऋषि कुमार एवं प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री शिव कुमार पटेल एवं राजस्व निरीक्षक भू-अभिलेख श्री मनधर गुप्ता को सहायक नोडल अधिकारी, मतदान केन्द्रों की भौतिक सुविधाएं के तहत मतदान केन्द्रों का सत्यापन, बूथ बनाना, छाया, पानी आदि की व्यवस्था एवं अन्य समस्त व्यवस्थाएं करना हेतु जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, पीएमजीएस वाय रायगढ़ के कार्यपालन अभियंता श्री अखिलेश तिवारी, पीएमजीएसवाय धरमजयगढ़ के कार्यपालन अभियंता श्री व्ही.के.भार्गव, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रायगढ़ के कार्यपालन अभियंता श्री जी.एन.सिंह तंवर एवं आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त श्री संकल्प साहू को नोडल अधिकारी एवं जनपद पंचायत रायगढ़ के सर्वमुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, नगर निगम के आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय एवं समस्त नगर पालिका अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

Share On WhatsApp