छत्तीसगढ़

25-Jun-2018 12:32:53 pm
Posted Date

पुलिस कर्मियों के परिवारों के समर्थन में कांग्रेस और JCCJ ने सरकार के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाने का लगाया आरोप

रायपुर अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर पुलिस परिवारों ने जोरदार आन्दोलन किया वहीं सरकार ने इस आन्दोलन को कुचलने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया। पुलिस कर्मियों के परिवारों ने सरकार के खिलाफ तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। सरकार के आन्दोलन को विफल करने के उठाए गए कदम को लेकर राज्य की राजनीती गरमा गई गई है। सभी विपक्षी दल बारी बारी करके पुलिस परिवार के लोगों का समर्थन में आने लगे हैं। कांग्रेस के साथ जोगी कांग्रेस ने भी इस आन्दोलन में खुले तौर पर सामने आ गए है।

कांग्रेस से निलंबित विधायक आरके राय ने पुलिस परिवार का समर्थन करते हुए कहा कि पुलिस अपने ही परिजनों को अपराधी की तरह गिरफ्तार कर रही है। राय ने कहा कि इनकी मांगे पूरी तरह जायज हैं। वहीं दूसरी और सोमवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव किया। साथ ही जोरदार नारेबाजी करते हुए राजभवन पहुचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस पूरे मामले में जोगी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश देवांगन ने मांग पूरी न होने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Share On WhatsApp