व्यापार

10-May-2023 5:14:44 am
Posted Date

वित्तीय संकट से जूझ रही गो फस्ट पर डीजीसीए का एक्शन, टिकटों की बुकिंग पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश

नई दिल्ली । एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने वित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी गो फस्ट को टिकटों की बुकिंग और बिक्री पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही डीजीसीए ने कंपनी से लोगों को पैसे वापस करने का प्रोसेस शुरू करने को कहा है।
डीजीसीए ने गो फस्ट को नोटिस जारी करते ये बताने को कहा है कि अचानक कैंसिल हुई इन फ्लाइट्स के चलते आपके ऊपर कोई कार्यवाही क्यों नहीं किया जाए और आपका लाइसेंस क्यों रद्द नहीं किया जाए। एयरलाइन को इसका जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है।
इसके पहले गो फस्ट ने ट्विटर पर बताया था कि एयरलाइन ने ऑपरेशनल दिक्कतों के चलते 12 मई, 2023 तक अपनी सभी शेड्यूल्ड विमानों की उड़ानों को रद्द कर दिया है। इसके पहले कंपनी ने उड़ानों को पांच मई और नौ मई तक के लिए कैंसिल किया था। वहीं एयरलाइन ने 15 मई तक अपनी टिकटों की बुकिंग को बंद किया था।
इस बीच, राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) से गो फर्स्ट ने अपील की है कि स्वैच्छिक दिवाला समाधान याचिका पर जल्द फैसला किया जाए। न्यायाधिकरण ने चार मई को गो फस्ट की याचिका पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

 

Share On WhatsApp