छत्तीसगढ़

19-Jan-2019 12:46:10 pm
Posted Date

पंचतत्व में विलीन हुई स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ढीढी की पार्थिव देह

0 श्रद्धांजलि देने भखारा में जुटी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आमजनता की भीड़
धमतरी, 19 जनवरी । कुरूद विकासखण्ड के ग्राम भठेली (भखारा) में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी क्रांति कुमार ढीढी का शुक्रवार 18 दिसम्बर को 97 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। आज सुबह 11.30 बजे नगर पंचायत भखारा के मुख्यमार्ग के किनारे उनकी पार्थिव देह की अंत्येष्टि की गई। स्वर्गीय ढीढी के मृत शरीर को समाधि स्थल पर तिरंगा से लपेटकर दर्शनार्थ रखा गया तथा पुलिस के जवानों द्वारा सलामी देकर गॉर्ड आफ ऑनर का सम्मान दिया गया। आज सुबह से ही सैकड़ों की भीड़ स्वर्गीय ढीढी को श्रद्धांजलि अर्पित करने जुट गई थी, जिनमें काफी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक एवं ग्रामीणजन, अधिकारी-कर्मचारी तथा उनके संबंधी लोग शामिल थे। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू, जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा साहू, उपाध्यक्ष छत्रपाल बैस, कुरूद के पूर्व विधायक लेखराम साहू, जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर, नगर पंचायत भखारा-भठेली के अध्यक्ष विनोद साहू, पूर्व अध्यक्ष भरत नाहर सहित एस.पी. बालाजी राव सोमावार, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, एसडीएम कुरूद प्रेम पटेल भी शामिल थे। इनके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पुत्र सर्वघनश्याम ढीढी, हीरालाल, चोवाराम सहित उनकी पुत्रियां और स्थानीय नागरिक व ग्रामीणजनों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
उल्लेखनीय है कि 97 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ढीढी ने तत्कालीन अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिसके कारण उन्हें रायपुर जेल में छह माह की सजा हुई थी। ढीढी ने शिक्षक के तौर पर 32 साल तक शिक्षा विभाग में पदस्थ रहकर अपनी सेवाएं दीं। देश की आजादी के लिए ढीढी द्वारा किए गए संघर्ष के लिए उन्हें तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रतिवर्ष जिले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाता रहा है। ढीढी ने जात-पांत, छुआछूत और अस्पृश्यता जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ ताउम्र संघर्ष किया, जिसके लिए उन्हें विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों में सम्मानित किया जाता रहा है।

Share On WhatsApp