छत्तीसगढ़

19-Jan-2019 12:42:52 pm
Posted Date

बिलासपुर-झारसुगुड़ा डाउन लाइन में अपरिहार्य परिचालन कारणों से आज कई पैसेंजर गाडिय़ा रही प्रभावित

रायपुर, 19 जनवरी । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर- झारसुगुड़ा डाउन लाइन में अपरिहार्य परिचालन के कारण आज कई पैसेंजर गाडिय़ां प्रभावित है। 
ज्ञात हो कि 23 जनवरी से 27 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को गोंदिया और झारसुगुड़ा से छूटने वाली गोंदिया-झारसुगुड़ पैसेंजर रद्द रहेंगी, वहीं 19 जनवरी से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर दोनों ओर से रद्द करने का निर्णय रेल प्रशासन ने लिया है। इसी प्रकार 18 जनवरी से 29 मार्च तक इतवारी से छूटने वाली इतवारी-टाटानगर पैसेंजर प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी-झारसुगुड़ा के मध्य नहीं चलेगी। 19 से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से छूटने वाली टाटानगर-इतवारी पैसेंजर झारसुगुड़ा व इतवारी के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 18, 22, 25, 29 जनवरी और एक फरवरी को टाटानगर से छूटने वाली टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर की सुविधा नहीं मिलेगी। 19, 23, 26, 30 जनवरी और दो फरवरी को बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।
कई ट्रेनें विलंब से छोड़ी जाएंगी:
22 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को सिकंदराबाद से छूटने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल चार घंटे, 21, 24, 28 व 31 जनवरी को प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को कुर्ला से छूटने वाली कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 18, 22, 25, 29 जनवरी और एक फरवरी को बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर को 1.30 घंटे, 18, 25 जनवरी और एक फरवरी को बिलासपुर से छूटने वाली बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस को चार घंटे, 24 व 31 जनवरी को प्रत्येक गुरुवार को बलसाड़ से छूटने वाली बलसाड़-पुरी एक्सप्रेस को दो घंटे, प्रत्येक मंगलवार को हावड़ा से छूटने वाली हावड़ा-मुंबई मेल को 2.10 घंटे विलंब से रवाना किया जाएगा।
इसी प्रकार कुछ गाडिय़ां पुन: निर्धारित होकर चलेंगी:
22 जनवरी से 26 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को मुंबई से छूटने वाली मुंबई-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को बिलासपुर के पहले 2.20 घंटे, 22 जनवरी से 26 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से छूटने वाली पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस को बिलासपुर से पहले 2.05 घंटे, 20, 24, 27 व 31 जनवरी को हावड़ा से छूटने वाली हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस को झारसुग़ुडा से पहले 2.45 घंटे, 24 व 31 जनवरी गुरुवार को हावड़ा से छूटने वाली हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा से पहले 2.20 घंटे और 19 व 26 जनवरी शनिवार को कामाख्या से छूटने वाली कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस को झारसुगुड़ा से पहले 2.20 घंटे नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच साउथ बिहार एक्स. पैसेंजर बनकर चलेगी:
इस दौरान यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से 19 जनवरी से 30 मार्च तक दुर्ग से छूटने वाली दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस को बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच पैसेंजर बनाकर चलाया जाएगा।

Share On WhatsApp