छत्तीसगढ़

19-Jan-2019 12:41:24 pm
Posted Date

फील्ड आउटरीच ब्यूरो ने 21 से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ सप्ताह का आयोजन

रायपुर, 19 जनवरी ।  बेटी बचाओ बेटी पढाओ (बीबीबीपी) अवधारणा के बारे में अधिक प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से, रीजनल आउटरीच ब्यूरो छत्तीसगढ़, रायपुर के तत्वावधान में पेंटिंग प्रतियोगिताओं, स्वास्थ्य और पोषण पर वार्ता। 23 जनवरी को वृक्षारोपण, महिलाओं में, 21 जनवरी से राज्य के विभिन्न हिस्सों में, फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा छह दिवसीय बेटी बचाओ बेटी पढाओ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 21  से 26 जनवरी तक आयोजित बीबीबीपी अभियान के दौरान,  बेहतर कल के लिए लड़कियों का सशक्तिकरण  यह मुख्य विषय होगा। दस एफओबी के द्वारा बीबीबीपी अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 
पहले दिन, 21 जनवरी को विभिन्न गतिविधियों जैसे डोर टू डोर अभियान, स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन पर वार्ता, बीबीबीपी के बारे में जागरूकता संदेश का प्रसार। 22 जनवरी को प्रभात फेरी, रैलियों, कानूनी अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम, नारा लेखन, ड्राइंग के कल्याण के लिए विभिन्न कानूनों और अधिनियमों पर टॉक शो।  24 जनवरी को सामुदायिक बैठक, प्रारंभिक बाल विवाह के निहितार्थ और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा पर टॉक शो। 25 जनवरी को नुक्कड़ नाटक, फि ल्म शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कठपुतली शो, पीसी और पीएनडीटी एक्ट और एमटीपी अधिनियम पर टॉक शो। बीबीबीपी अभियान का समापन समारोह 26 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
इस अभियान से हर पहलू में लड़कियों की शिक्षा और बालिकाओं के कल्याण के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा होगी। 

Share On WhatsApp