व्यापार

04-May-2023 4:26:48 am
Posted Date

अडानी टोटल गैस के वित्तीय प्रदर्शन में सुधार, तिमाही लाभ 21 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली। अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने 31 मार्च 2023 को समाप्त पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में सालाना आधार पर 20.74 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 97.91 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 81.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
अडानी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जी का यह संयुक्त वाहनों को सीएनजी और घरों में पाइप्ड गैस की खुदरा बिक्री करता है। कंपनी के मंगलवार को जारी तिमाही नतीजों के अनुसार आलोच्य तिमाही (जनवरी-मार्च 2023) में परिचालन से उसका राजस्व 12.37 प्रतिशत बढक़र 1197.31 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1065.48 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर, 2022 की तिमाही में कंपनी का राजस्व 1185 करोड़ रुपए रहा।
कंपनी के निदेशक मंडल ने वर्ष 2022-23 के लिए प्रत्येक एक रुपये के अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 25 पैसे (25 प्रतिशत) की दर से लाभांश दिए जाने की सिफारिश की है।
अडानी टोटल गैस ने पूरे वित्तीय वर्ष 2022-23 में 46.06 की वृद्धि के साथ 4683.39 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का राजस्व 3206.36 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 7.28 प्रतिशत बढक़र 546.49 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष (2021-22) में उसे 509.40 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी का कहना है कि बिक्री मूल्य में वृद्धि के साथ बिक्री की मात्रा बढऩे से उसके परिचालन राजस्व में सुधार हुआ।
पिछले वित्त वर्ष के कारोबार पर कंपनी ने बयान में कहा कि उसके सीएनजी नेटवर्क के विस्तार के चलते सीएनजी की बिक्री मात्रा के हिसाब से सालाना आधार पर 28 प्रतिशत ऊंची रही, लेकिन औद्योगिक उपभोक्ताओं द्वारा गैस की कम खपत के कारण पीएनजी की बिक्री की मात्रा 13 प्रतिशत गिर गयी।
कंपनी ने कहा है कि उसने पूरे देश में 26 स्थानों पर 104 ईवी चार्जिंग पॉइंट चालू किए गए हैं तथा वाराणसी, में पहला कम्प्रेस्ड बायो-गैस (सीबीजी) स्टेशन भी चालू किया गया है।
अडानी टोटल गैस के कार्यकारी निदेशक और सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने कहा, एटीजीएल का प्रदर्शन मजबूत रहा है। पूरे साल उच्च गैस की कीमतों के बावजूद चौतरफा भौतिक बुनियादी ढांचे और वित्तीय- दोनों मोर्चे पर अच्छा काम हुआ। स्टील पाइपलाइन नेटवर्क का तेजी से विकास और नए क्षेत्रों में सीएनजी स्टेशनों के विस्तार से प्राकृतिक गैस के कारोबार के पारिस्थितिकी तंत्र को मदद मिली है। हम इस क्षेत्र में मौजूद हैं और इससे हमें पीएनजी उपभोक्ताओं को जोडने में में मदद मिलेगी।

 

Share On WhatsApp