छत्तीसगढ़

19-Jan-2019 12:22:05 pm
Posted Date

छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया 20 को लेंगे मोर्चा संगठनों एवं अन्य विभागों की बैठक

रायपुर, 19 जनवरी । छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया 20 जनवरी को  कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ एवं विभाग की बैठक लेंगे। पूर्व में हुयी 16 जनवरी की बैठक में प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन और प्रदेश महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठ के प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी के द्वारा सभी मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों विभागों के प्रमुखों को लोकसभा के लिए रोड मैप बनाने प्रदेश जिला व ब्लाक कार्यकारिणी की अद्यतन सूची 20 जनवरी तक जमा करने के एआईसीसी के निर्देशों से अवगत कराया गया था। प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया 20 जनवरी को सभी मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ और विभाग के द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गई रोड मैप एवं कार्यकारिणी की अद्यतन सूची की समीक्षा करेंगे। छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया इस महत्वपूर्ण एवं आवश्यक बैठक के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर अन्य महत्वपूर्ण चर्चाओं में भाग लेंगे। छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठो, विभागों को मार्गदर्शन देंगे और जिम्मेदारी सौपेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीट जीतने के लक्ष्य को पूरा करने में जुटी हुई है। लोकसभा चुनाव के लिये छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करके जा चुके है। एआईसीसी के सचिव द्वय एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव और डॉ. अरूण उरांव ने प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारणी, विस्तारित कार्यकारणी और संचार विभाग की महत्वपूर्ण बैठकें ली है। कांग्रेस लोकसभा चुनावों के लिये छत्तीसगढ़ में पूरी तरह से तैयार है। 

Share On WhatsApp