व्यापार

30-Apr-2023 4:55:44 am
Posted Date

जेट एयरवेज के मनोनीत सीईओ संजीव कपूर ने इस्तीफा दिया

नई दिल्ली ,। जेट एयरवेज के मनोनीत सीईओ संजीव कपूर ने एयरलाइन छोड़ दी है और नोटिस की अवधि पूरी होने के बाद एक मई से कंपनी से हटेंगे। जालान कालरॉक कंसोर्टियम (जेकेसी) ने यह जानकारी दी। कंसोर्टियम ने घोषणा की, जेकेसी जेट एयरवेज के पुनरुद्धार के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और फिलहाल जेकेसी की कार्यकारी समिति सीईओ-नामित की जिम्मेदारियों की देखरेख करेगी। 
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) द्वारा इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) के तहत इसकी संकल्प योजना को मंजूरी दिए जाने के बाद एयरलाइन को पुनर्जीवित करने के लिए अपनी प्रयासों के रूप में कंसोर्टियम ने लगभग एक साल पहले इस क्षेत्र के दिग्गज कपूर की सेवायें ली थी।
संजीव कपूर एयरलाइन के पुनरुद्धार के लिए अप्रैल 2022 में जेट एयरवेज में शामिल हुए थे। हालाँकि, जेट एयरवेज के पुनरुद्धार में मूल रूप से अनुमानित समय से अधिक समय लगा है। जेकेसी का कहना है कि वर्तमान में जेकेसी को जेट एयरवेज के स्वामित्व का हस्तांतरण चल रहा है और इसके बाद पिछले लेनदारों को देय बकाया राशि का निपटान किया जाएगा।
जेकेसी बोर्ड के सदस्य अंकित जालान ने कहा, जेट एयरवेज का पुनरुद्धार एक न्यायालय द्वारा अनुमोदित प्रक्रिया के माध्यम से है, जिसमें मूल रूप से हमारे द्वारा अनुमानित समय से अधिक समय लगा है, लेकिन यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि जेकेसी जेट एयरवेज के पुनरुद्धार के लिए प्रतिबद्ध है।
 हम जेकेसी को जेट एयरवेज के स्वामित्व के हस्तांतरण को पूरा करने के अंतिम चरण में हैं, जिसके बाद हम अपने स्वीकृत संकल्प योजना के अनुसार पिछले लेनदारों को देय बकाया राशि का निपटान करेंगे और इसके तुरंत बाद, जेट एयरवेज के वाणिज्यिक परिचालन की सिफारिश करेंगे।

 

Share On WhatsApp