छत्तीसगढ़

19-Jan-2019 12:20:30 pm
Posted Date

अतिक्रमण मुक्त करने के लिए कलेक्टर ने गठित की नगर निगम और राजस्व की संयुक्त टीम

रायपुर, 19 जनवरी ।  कलेक्टर डॉ. बसव राजू एस. ने नगर निगम सीमा क्षेत्र में सम्मिलित ग्रामों के शासकीय भूमि को संरक्षित और अतिक्रमण मुक्त करने हेतु नगर निगम व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित की है। संयुक्त दल स्थल निरीक्षण कर 1 सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट अनुविभागीय अधिकारी रायपुर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। गठित दल में ग्राम आमासिवनी कचना हेतु  संतोष पांडे-जोन कमिश्नर जोन क्रमांक 2, लाल महेंद्र सिंह- सहायक अभियंता जोन 2 के साथ प्रशांत दुबे-राजस्व निरीक्षक 6, मनीष साहू-रायपुर हल्का नंबर 43, कुमारी रीता वर्मा-पटवारी हल्का नंबर 42 रायपुर तहसील से शामिल किए गए हैं। इसी तरह ग्राम जोरा हेतु जोन कमिश्नर क्रमांक 3 - अरुण साहू, कार्यपालन अभियंता जोन 3 -  सुनील मोडेस्टक,  राकेश अवधिया-सहायक अभियंता,   पदम सिंह नाग-राजस्व निरीक्षक, रायपुर तहसील , देवेन्द्र वर्मा पटवारी हल्का नम्बर 66,  देवेन्द्र वर्मा, तथा देवपुरी, डुमरतराई, बोरियाखुर्द, डुंडा ग्राम  के लिए जोन कमिश्नर जोन 6- विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियंता जोन 6 - एस पी त्रिपाठी, सहायक अभियंता नागेश्वर राव रामटेके, (तहसील रायपुर )राजस्व निरीक्षक 10 -  देवेंद्र मारकंडेय राजस्व निरीक्षक 14 राकेश सिंह ठाकुर, पटवारी हल्का नंबर 43 - लोकेश साहू, राजस्व निरीक्षक 71 -  देवेंद्र वर्मा  एवं राजस्व निरीक्षक 72 - धनेन्द्र वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। कलेक्टर ने अपने निर्देश में आमा सिवनी कचना की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने नायब तहसीलदार  अनुज पटेल, जोरा हेतु नायब तहसीलदार मती नोविता सिन्हा तथा देवपुरी, डुमरतराई, बोरियाखुर्द, डुंडा की जांच रिपोर्ट हेतु तहसीलदार  बाबूलाल कुर्रे को जिम्मेदारी दी .

Share On WhatsApp