छत्तीसगढ़

19-Jan-2019 12:19:03 pm
Posted Date

जनता की सेवा पहली प्राथमिकता : मंत्री डॉ. शिव डहरिया

0-जिला पंचायत की सामान्य सभा ने नवनिर्वाचित विधायकों का किया सम्मान 
रायपुर, 19 जनवरी । छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि प्रजातंत्र में जनता सर्वोपरि है। जनमानस की सेवा शासन-प्रशासन की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को जनता की समस्याओं का निराकरण तत्परता से करना चाहिए। जन-घोषणापत्र के अनुरूप हम सभी को जनहित में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की जरूरत है, तभी नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी को सहेजने की परिकल्पना साकार होगी और नवा छत्तीसगढ़ गढऩे की दिशा में अग्रसर होंगे। डॉ. डहरिया आज यहां जिला पंचायत रायपुर द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह सह सामान्य सभा को सम्बोधित कर रहे थे। जिला पंचायत रायपुर द्वारा आज यहां सभाकक्ष में नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री व आरंग के विधायक डॉ. शिव डहरिया, रायपुर ग्रामीण के विधायक  सत्यनारायण शर्मा, अभनपुर के विधायक  धनेन्द्र साहू, धरसींवा की विधायक  अनिता योगेन्द्र शर्मा, और बलौदाबाजार के विधायक  प्रमोद शर्मा का साल-फल भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिले की बिहान महिला समूह द्वारा उत्पादित सामग्री भी नवनिर्वाचित विधायकों को भेंट की गई ताकि उनका प्रचार-प्रसार हो सके। कार्यक्रम में सभी ने जनघोषणा पत्र का कर्तव्यनिष्ठा से क्रियान्वयन कर नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण की शपथ भी ली।  मंत्री डॉ. डहरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला पंचायत का गठन जिस मंशा से किया गया है, उसका उद्देश्य पूरा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन सेवकों को जनता पर शासन करने की धारणा को बदलनी होगी। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल प्रदेश की जनता की भावनाओं से भलिभांति परिचित है। उनकी भावना के अनुरूप योजानाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। लोगों को अपने कामों के लिए कार्यालयों में भटकना न पड़े। जरूरतमंद व पात्र लोगों को समय पर योजनाओं का लाभ मिले यह सुनिश्चित हो। सामाजिक सुरक्षा पेेंशन, वृद्धा पेंशन योजना की राशि हितग्राहीयों को हर महीने मिल जाए। डॉ. डहरिया ने बीरगांव क्षेत्र में पेयजल संबंधी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए वहीं औद्योगिक से निकलने वाले अपशिष्ठ पदार्थो के उचित निपटान की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम को रायपुर ग्रामीण के विधायक  सत्यनारायण शर्मा, अभनपुर के विधायक  धनेन्द्र साहू, धरसींवा की विधायक  अनिता योगेन्द्र शर्मा, बलौदाबाजार के विधायक  प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष  शारदा देवी वर्मा, उपाध्यक्ष  नवीन अग्रवाल ने भी सम्बोधित करते हुए जिले के विकास में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नवा छत्तीसगढ़ बनाने का आह्वान किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  दीपक सोनी ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त् किया है जनघोषणा पत्र के अनुरूप शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का तत्परता से क्रियान्वयन करने में कोई कोताही नही बरती जाएगी। सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पालन किया जाएगा। सामान्य सभा की बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सम्मान समारोह सह सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत के सदस्यगण सहित संबंधित विभाग के  अधिकारी उपस्थित थे। 

Share On WhatsApp