छत्तीसगढ़

16-Jan-2019 9:57:18 am
Posted Date

शराब दुकान कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई

0-60 लाख रूपये गाड़ी में छोडक़र शराब पीने में व्यस्त थे सभी कर्मचारी
0-सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

रायपुर, 16 जनवरी । राजधानी में एक अंगे्रजी शराब दुकान के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गोंदवारा अंग्रेजी शराब दुकान में काम करने वाले 4 कर्मचारी दुकान का 60 लाख रूपये को गाड़ी में छोडक़र खुद दुकान में जाकर शराब पीने में व्यस्त रहे। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने सभी कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए कार्रवाई कर रही है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के गोंदवारा अंग्रेजी शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारी भावेश राकुंदला पिता द्वारिका दास 38 साल निवासी टिकरापारा रायपुर, दुलार सिंह पिता फेरहाराम कश्यप 32 साल, दीनेश साहु पिता हरनारायण साहु 32 साल निवासी संयासीपारा खमतराई एवं शरद ठाकरे पिता जगनलाल ठाकरे 20 साल निवासी चुनाभटटी गंज रायपुर कल दोपहर में शराब दुकान में ही शराब पीते पाये गये। बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारी जिस समय शराब पी रहे थे उस दौरान शराब दुकान के 60 लाख 17 हजार 600 रूपये की बड़ी रकम चॉबी लगी गाड़ी में पड़े हुए थे। आरोपियों ने इस रकम को गाड़ी में ही छोडक़र शराब पीने दुकान में चले गए थे। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामले में सभी आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ धारा 408,511,34 ताहि 38,39 आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। 

Share On WhatsApp