व्यापार

20-Apr-2023 4:12:25 am
Posted Date

भारत में खुला एप्पल का पहला स्टोर, 20 भाषाओं में मिलेगी कस्टमर सर्विस

मुंबई।  आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल का पहला स्टोर भारत में खुल गया है। यह स्टोर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जीेओ वर्ल्ड ड्राइव मॉल में एप्पल बीकेसी नाम से खोला गया है। इसके उद्घाटन के लिए एपल के सीईओ टिम कुक खास तौर पर भारत आए हैं और उन्होंने ग्राहकों का स्वागत किया। ये एप्पल स्टोर एक्जीक्यूटिव्स 20 भाषाओं में कस्टमर सर्विस देने में सक्षम है।
एप्पल बीकेसी में ग्राहक नए आईफोन और कंपनी के बाकी प्रोडक्ट्स को तो खरीद ही सकते हैं। साथ ही, खरीदार अपने पुराने आईफोन, मैक, आईपेड को नए के लिए एक्सचेंज कर सकते हैं। यह ट्रेड इन प्रोग्राम के तहत उपलब्ध है। कल यानी सोमवार को एप्पल के सीईओ टिम कुक भारत पहुंचे थे और उन्होंने मुंबई में एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी से उनके आवास एंटीलिया पर मुलाकात की थी।

 

Share On WhatsApp