छत्तीसगढ़

16-Jan-2019 9:54:25 am
Posted Date

नक्सली प्रताडऩा से गांव छोड़े लोगों ने एसपी से की मदद की गुहार

० नक्सल प्रताडि़तों को मिलेगा पुनर्वास नीति के तहत सहयोग - एसपी
दंतेवाड़ा, 16 जनवरी । दंतेवाड़ा बारसूर थाना क्षेत्र के तोड़मा गांव के 20 से ज्यादा लोगों ने नक्सल प्रताडऩा से तंग आकर गांव छोड़ दिया है। रोटी व आवास के लिए परेशान हो रहे हैं। यह लोग कलेक्टोरेट गए। 
पीडि़त ग्रामीण रतनलाल कवासी, सविता पोयामी, मनीषा, सुकनी, काड़े, जमली, दुलारी, फूलमती, जोगा, सुदन सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि दिसंबर में वे गांव छोडक़र शहर की ओर आए हैं। एक महीने से रिश्तेदारों व परिचितों के घरों में शरण लिए हुए हैं। अब यहां भी समस्या खड़ी हो रही है। खाने को अनाज है न पहनने को कपड़े न कोई काम। सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ मिले इसलिए कलेक्टर के पास मदद के लिए आए हैं। इसके पहले इन ग्रामीणों ने एसपी डॉ अभिषेक पल्लव से भी मुलाकात की थी। एसपी ने पुनर्वास नीति के तहत सहयोग करने का भरोसा पीडि़त परिवारों को दिया है। 

Share On WhatsApp