व्यापार

19-Apr-2023 5:52:59 am
Posted Date

अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भी कूदे एलन मस्क, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट को देंगे टक्कर

सैन फ्रांसिस्को । ट्विटर के बाद अरबपति एलन मस्क अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट और गूगल को चुनौती देने के लिए एक एआई प्लेटफॉर्म लॉन्च कर रहे हैं। एक टीवी चैनल पर प्रसारित इंटरव्यू में मस्क ने इस एआई प्लेटफॉर्म को ‘ट्रूथजीपीटी’  का नाम दिया है। एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट के समर्थन वाले ओपनएआई की आलोचना भी की। मस्क ने कहा कि ‘चैटबॉट सनसनी चैटजीपीटी को तैयार करने वाली फर्म ने ‘एआई को झूठ बोलने के लिए प्रशिक्षण’ दिया है और कहा कि ओपनएआई अब केवल मुनाफे के लिए ‘क्लोज्ड सोर्स’ वाला प्लेटफॉर्म हो गया है, जो ‘माइक्रोसॉफ्ट के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा’ है।’
एलन मस्क ने गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सुरक्षा को गंभीरता से नहीं लेने का भी आरोप लगाया। मस्क ने कहा कि ‘मैं कुछ ऐसा शुरू करने जा रहा हूं, जिसे मैं ‘ट्रुथजीपीटी’ या अधिकतम सत्य की खोज करने वाला एआई कहता हूं, जो ब्रह्मांड की प्रकृति को समझने की कोशिश करता है।’ उन्होंने कहा कि ट्रुथजीपीटी ‘सुरक्षा का सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। जिससे मनुष्यों का विनाश करने की संभावना नहीं होगी।’ मस्क ने कहा कि ‘यह केवल देर से शुरू हो रहा है। लेकिन मैं तीसरा विकल्प बनाने की कोशिश करूंगा।’
इस पूरे मामले के जानकार लोगों ने बताया कि एलन मस्क ओपनएआई का एक नया प्रतिद्वंद्वी एआई स्टार्टअप शुरू करने के लिए गूगल से एआई के शोधकर्ताओं को अपने पास बुलाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। एक सरकारी फाइलिंग के मुताबिक मस्क ने पिछले महीने नेवादा में ङ्ग.्रढ्ढ ष्शह्म्श्च नाम की एक फर्म को रजिस्टर्ड कराया था। फर्म में मस्क को एकमात्र डायरेक्टर के रूप में और मस्क के परिवार कार्यालय के प्रबंध निदेशक जेरेड बिर्चेल को सेक्रेटरी के रूप में दिखाया गया है।

 

Share On WhatsApp