छत्तीसगढ़

16-Jan-2019 9:50:37 am
Posted Date

प्रधानमंत्री को स्टॉपपैड की तरह नहीं होना चाहिए -कमलादेवी पाटले

० द एक्सीडेंटल प्राईमिनिस्टर फिल्म पर भाजपा नेत्री ने प्रतिक्रिया व्यक्त की
जांजगीर चांपा, 16 जनवरी। एक्सीडेटल प्रधानमंत्री आखिरकार भारी विरोध के बाद भी  रिलीज हो गई। वही इस फिल्म को देखने जांजगीर  चांपा की संासद कमला देवी पाटले अपने सौकडों कार्यकर्ता के साथ थियेटर पहुचकर फिल्म का लुप्त उठाया। काग्रेंसी नेताओ के विरोध के बाउजुद यह फिल्म अपने रिलीज तारीख मे ही पूरे छत्तीसगढ़ में दिखाई जा रही है। जहां कांग्रेसी इस फि ल्म का विरोध कर रही वही भाजपा इस फिल्म को प्रमोट करने मे लगी है। फिल्म देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुऐ जांजगीर चांपाा की संासद कमला देवी पाटलें ने कहा कि देश का प्रधान मंत्री किसी स्टांम पेड की तरह नही शसक्त होना चाहिए , स्वयं में निर्णय लेने की छमता होना चाहिए। फिल्म को देखने जिले  के अलग -अलग ब्लाक से भाजपा को कार्यकर्ताओ केे साथ भारी संख्या मे महिलाओं ने भी फिल्म का लुप्त उठाया। फिल्म दिखाने खासकर  युवा मोर्चा के कार्यकर्र्ताआ ने यह शो भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए 3 बजे का शो चांपा मे ंमुकंद थियेटर में बुक कर रखा था। वही इस भाजपा के अन्य कार्यकर्ताओं ने इस फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुऐ कहा कि प्रधानमंत्री को कांग्रेसी पार्टी ने रबर स्टांप की तरह उपयोग किया था। वही प्रधानमंत्री के किरदार निभा रहे एक्टर अनुपंम खेर की एक्टिंग की खुब सरहाना की, और को अच्छा बताया। 

Share On WhatsApp