छत्तीसगढ़

16-Jan-2019 9:43:52 am
Posted Date

रोजगार के लिए बाहर जा रहे 33 ग्रामीणों को पुलिस ने रोका

दंतेवाड़ा, 16 जनवरी । खेती- किसानी का समय खत्म होते ही रोजी- रोटी के लिए ग्रामीणों का पलायन शुरू हो गया है। कटेकल्याण और कुआकोंडा इलाके से बड़ी संख्या में ग्रामीण रोजगार के लिए तेलंगाना की ओर जा रहे हैं। ऐसे ही 33 ग्रामीण युवक- युवतियों को पुलिस ने रोका। श्रम विभाग के सहयोग से उन्हें गृहग्राम रवाना किया गया। सभी ग्रामीण कटेकल्याण के कुचेपाल गांव के बताए गए हैं। श्रम विभाग के निरीक्षकों ने बताया कि ग्राम के सरपंच- सचिव से फोन पर चर्चा करने के बाद ग्रामीणों को कुचेपाल भेजा गया है। गांव में उनके लिए रोजगार सुनिश्चित कराने कहा गया है। ज्ञात हो कि पलायन करने वालों में 22 नाबालिग युवक- युवतियां भी थे।

Share On WhatsApp