व्यापार

17-Apr-2023 4:48:42 am
Posted Date

पंजाब सरकार ने गेहूं उत्पादकों के बैंक खातों में 502.93 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए

चंडीगढ़ ।  पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने कहा कि पंजाब सरकार ने एक ही दिन में 19,642 किसानों के बैंक खातों में गेहूं की खरीद के लिए 2,125 रुपये प्रति च्ंिटल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की राशि के रूप में सीधे 502.93 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। मंत्री ने कहा कि किसानों पर कोई वैल्यू कट नहीं लगाया गया है। शुक्रवार तक सरकारी एजेंसियों द्वारा आठ लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) गेहूं की खरीद की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर सुचारू खरीद संचालन सुनिश्चित करने के लिए खाद्यान्न के एक-एक दाने की खरीद के निर्देश दिए गए हैं।

 

Share On WhatsApp